Karan Patel

Add To collaction

अल्हड़ लड़की 🦋❣️

सुनों अल्हड़ लडाकू विमान लड़की..❣️✈️🌠

मैं रंगना चाहता हूँ, तुम्हारे माथे की बिंदी के रंग मे, ताकि तुम सवर्दा मेरे माथे की मस्तक मणि बनी रहो👣

मै टंगना चाहता हूँ, तुम्हारे कानों का झुमका बन जो अपनी हद मे रह कर तुम्हारे गालो को शर्म से लाल कर दे.. 🙈

मैं बसना चाहता हूँ तुम्हारे पाजेब की झंनकार में जो मेरे दिल  को तुम्हारी याद का आनंद दे😍

मैं पकड़ना चाहता हूँ तुम्हारी हथेली को ताकि हर घडी तुम्हारा साथ दे पाऊ, ✌

मै डूबना चाहता हूँ तुम्हारी झील सी आँखो मे, ताकि जिंदगी को तैरते हुए तराश लु.... 🦋

मैं मिलाना चाहता हूँ,अपने भावनाओं को तुम्हारे साड़ी के फॉल से जिससे हमारे बीच कुछ भी बेमेल न रहे मैं तुम्हारा रहूँ तुम सदैव मेरी रहो बिन कसमों वादों और रिवायतों के,रहे तो सिर्फ हमारा निभाना..🌸🍁

जिसमें प्रेम की चुनढ हो,यादों का पल्ला हो, और तुम्हारे लाज का घूँघट,जो आने वाले सदियों तक हमारे प्रेम के प्रतीक के रूप में जीवित रहे..❣️🥀

लोग तुम्हें सदैव पूजते रहे प्रेम की देवी के रूप में... 🍫

अरे कहाँ हो मेरे दिल मे धमाचौकड़ी मचाने वाली बैफ्रिक अल्हड़ लडाकू विमान लड़की... मुझे कब से तुम्हारा इंतजार है..!!🥀🌸🍁🦋🌻😍✈️

#KaranPatel 
#LoveLifeWords 
#इश्क
#happyvalentinesday

   15
4 Comments

Shnaya

21-Feb-2024 01:23 PM

Nice one

Reply

Rupesh Kumar

18-Feb-2024 06:46 PM

बहुत खूब

Reply

Gunjan Kamal

16-Feb-2024 07:57 AM

बहुत खूब

Reply